संजय राउत के बयान पर बोले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री, NCP प्रवक्ता की तरह की क्यों कर रहे बात? अजीत पवार अपना निर्णय खुद लेंगे

Sanjay Raut
ANI
अभिनय आकाश । Apr 17 2023 1:14PM

उद्धव गुट के नेता के बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि संजय राउत एनसीपी में चले गए क्या? वे एनसीपी के प्रवक्ता हों वैसे बात कर रहे हैं। अजीत पवार एनसीपी के नेता है यह बात उनकी पार्टी के प्रवक्ता बोलंगे। जहां तक अजीत पवार का विषय है वह उनके लोग बोलेंगे। अजीत पवार अगर कोई निर्णय लेंगे तो वे खुद सामने आकर बताएंगे।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार की "यदि वे दल बदलते हैं तो यह विधायकों का आह्वान है वाले बयान पर संजय राउत ने कहा कि जब हम (शरद पवार के साथ) मिले, तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीबीआई, ईडी, ईओडब्ल्यू और पुलिस के दबाव से शिवसेना को खंडित किया गया था, अब एनसीपी को खंडित करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। दबाव होता है। धमकियां दी जा रही हैं लेकिन पूरी पार्टी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. दबाव में कुछ लोग पार्टी छोड़ सकते हैं। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा। हां किसी की व्यक्तिगत रूप से इच्छा हो तो वे पार्टी छोड़ सकते हैं, यह उनका निजी निर्णय होगा।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में तेज धूप ने ले ली 11 लोगों की जान, CM शिंदे ने किया मुआवजे का एलान

उद्धव गुट के नेता के बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि संजय राउत एनसीपी में चले गए क्या? वे एनसीपी के प्रवक्ता हों वैसे बात कर रहे हैं। अजीत पवार एनसीपी के नेता है यह बात उनकी पार्टी के प्रवक्ता बोलंगे। जहां तक अजीत पवार का विषय है वह उनके लोग बोलेंगे। अजीत पवार अगर कोई निर्णय लेंगे तो वे खुद सामने आकर बताएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में कोरोना वायरस संक्रमण के 660 नये मामले सामने आये, दो लोगों की मौत

उत ने कहा कि राजनीतिक हलकों में अजित पवार के भावी कदम को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं और राकांपा के वरिष्ठ नेता को स्वयं इसे स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजित पवार के परिवार से जुड़ी चीनी मिल पर छापा मारकर ईडी ने उसे जब्त कर लिया। लेकिन अब आरोपपत्र में अजित पवार या उनके परिवार के सदस्यों का नाम नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़