विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर बोले- भ्रष्टाचार पर भी नीतीश कुमार से जरूर पूछें सवाल

anurag thakur
ANI
अंकित सिंह । Jun 19 2023 3:35PM

विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि मेरा सवाल विपक्ष के सभी नेताओं से है जो बिहार जा रहा हैं। वो वहां के भ्रष्टाचार पर भी नीतीश कुमार से जरूर पूछें। उन्होंने कहा कि बिहार में 1750 करोड़ रुपए का पुल एक बार नहीं कई बार ताश के पत्तों की तरह ढह गया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को पटना में 23 जून को होने वाली बैठक को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो विपक्षी दल बिहार जा रहे हैं, उन्हें नीतीश कुमार से वहां चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में पूछना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह भ्रष्ट पार्टियों का गठबंधन नहीं होना चाहिए। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उनके गठबंधन का नेता कौन है। आपको बता दें कि 23 जून को नीतीश कुमार की मेजबानी में पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। 

इसे भी पढ़ें: '30 जून तक होगा WFI का चुनाव', अनुराग ठाकुर बोले- खेल और खिलाड़ियों पर सरकार का विशेष ध्यान

अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि मेरा सवाल विपक्ष के सभी नेताओं से है जो बिहार जा रहा हैं। वो वहां के भ्रष्टाचार पर भी नीतीश कुमार से जरूर पूछें। उन्होंने कहा कि बिहार में 1750 करोड़ रुपए का पुल एक बार नहीं कई बार ताश के पत्तों की तरह ढह गया। वहां सैकड़ों करोड़ रुपए का घोटाला एंबुलेंस का हुआ है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गठबंधन का आधार भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियों का इकट्ठा आना नहीं हो सकता। 

इसे भी पढ़ें: Government ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को फिर बातचीत के लिए बुलाया: अनुराग ठाकुर

23 को है बैठक

इससे पहले 12 जून को पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक होनी थी। हालांकि, इसको स्थगित कर दिया गया क्योंकि राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण इसमें शामिल नहीं हो पा रहे थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए अब पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक होगी। राहुल गांधी, खड़गे और स्टालिन के अलावा, बैठक में भाग लेने वाले अन्य बड़े विपक्षी नेताओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़