West Bengal: ममता के बयान पर अनुराग ठाकुर ने पूछा, क्या CM ही समाज को बांटने के लिए आगे आ गईं है

Anurag Thakur
ANI
अंकित सिंह । Apr 4 2023 1:06PM

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मनवमी की शोभायात्रा को शांति से नहीं निकलने दिया जाता है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कहती हैं कि हिंदू इस इलाके में ना जाएं तो क्या मुख्यमंत्री ही समाज को बांटने के लिए आगे आ गईं है।

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन हिंसा देखने को मिली थी। उसके बाद लगातार दो-तीन दिनों तक यह हिंसा जारी रही। इसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इन सबके बीच आज भाजपा ने एक बड़ा सवाल कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साफ तौर पर पूछा कि क्या एक राज्य के मुख्यमंत्री ही समाज को बांटने के लिए आगे आ गई हैं। ममता बनर्जी ने हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए साफ तौर पर कहा था कि भगवा पार्टी के लोग बिना अनुमति के जानबूझकर रामनवमी जुलूस के साथ अल्पसंख्यक क्षेत्रों में जा रहे है।

इसे भी पढ़ें: West Bengal: हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का राज्यपाल ने किया दौरा, बोले- उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी

इसी पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मनवमी की शोभायात्रा को शांति से नहीं निकलने दिया जाता है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कहती हैं कि हिंदू इस इलाके में ना जाएं तो क्या मुख्यमंत्री ही समाज को बांटने के लिए आगे आ गईं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था, 'ये युद्ध का युग नहीं है', लेकिन हमारे देश में दो राज्यों में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। सवाल उठता है कि इस हिंसा के पीछे समाज का एक तबका है या फिर तुष्टीकरण की राजनीति उन्हें बढ़ावा दे रही है। ममता बनर्जी ने शांति की अपील की और ‘‘हिंदू भाइयों’’ से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने दावा किया कि ‘‘हिंसा भड़काने और तनाव पैदा करने’’ का जानबूझकर प्रयास किया गया था।

इसे भी पढ़ें: West Bengal: रिसड़ा में ताजा झड़पों के बाद शांति, लेकिन तनाव भी व्याप्त

हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का राज्यपाल ने किया दौरा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस हुगली जिले के रिशरा का दौरा किया। यह वही इलाका है जहां पथराव हुआ था। राज्यपाल ने साफ तौर पर कहा कि हम पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ हैं। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। अपने बयान में राज्यपाल ने कहा कि कुछ दिनों से जो घटनाएं यहां हो रही है हम इससे अवगत हैं, यह घटनाएं बिल्कुल ही सहनीय नहीं है। पूरी घटना में सख्त से सख्त क़दम उठाए जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़