बिजली खरीद के लिए आंध्र में अधिकारियों को रिश्वत के आरोप पर तेदेपा ने कहा: फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 22 2024 10:04AM
तेदेपा प्रवक्ता कोम्मारेड्डी पट्टिभिराम ने यहां पार्टी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमें किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले रिपोर्ट का अध्ययन करना होगा। इसमें दो से तीन दिन लगेंगे।’’
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि आंध्रप्रदेश में सौर संयंत्र निविदा के सिलसिले में अदाणी ग्रुप द्वारा कथित रूप से रिश्वत दिये जाने के मुद्दे के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही वह इसपर प्रतिक्रिया देगी।
तेदेपा प्रवक्ता कोम्मारेड्डी पट्टिभिराम ने यहां पार्टी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमें किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले रिपोर्ट का अध्ययन करना होगा। इसमें दो से तीन दिन लगेंगे।’’
भारत के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी सहित सात अन्य पर अमेरिकी न्याय विभाग ने महंगी सौर ऊर्जा खरीदने के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा में राज्य सरकारों के अज्ञात अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़