Odisha : जंगली हाथी के हमले में Forest Ranger की मौत

elephant
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पाला को जानकारी मिली कि हाथियों का झुंड नरला क्षेत्र के अमपाड़ा के पास फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है जिसके बाद पाला के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और उसने झुंड को पास के कनेकपुर बलसिंघा जंगल में भगाने की कोशिश की।

ओडिशा के कालाहांडी जिले में रविवार को हाथियों के झुंड को भगाने के दौरान एक जंगली हाथी ने एक वन रेंजर को कुचल दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान कालाहांडी के उत्तर वन प्रभाग के तहत नरला वन रेंज के रेंजर प्रसांत पाला के रूप में की गई है।

पाला को जानकारी मिली कि हाथियों का झुंड नरला क्षेत्र के अमपाड़ा के पास फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है जिसके बाद पाला के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और उसने झुंड को पास के कनेकपुर बलसिंघा जंगल में भगाने की कोशिश की।

भवानीपटना के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) एके कार ने बताया कि अचानक एक हाथी ने टीम पर हमला कर दिया और रेंजर को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि टीम के अन्य सदस्यों ने पाला को नरला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़