Odisha : महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी पुलिस निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

sexually harassing
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

शिकायत के मुताबिक, पुलिस निरीक्षक ने कार्यस्थल पर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया था। महिला उप-निरीक्षक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। ’’

ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने एक महिला उप-निरीक्षक (एसआई) का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (प्रभारी) अरुण सारंगी ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के निर्देश के बाद आरोपी निरीक्षक पर मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 2019 की है।

अरुण सारंगी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह घटना 2019 में हुई थी। शिकायत के मुताबिक, पुलिस निरीक्षक ने कार्यस्थल पर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया था। महिला उप-निरीक्षक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। ’’

बाद में पीड़िता ने एनएचआरसी के समक्ष एक याचिका दायर की, जिसके बाद पुलिस विभाग की एक आंतरिक शिकायत समिति और एनएचआरसी समिति ने मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि आयोग ने पुलिस को पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने और जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़