अब वॉर किया जाएगा...केजरीवाल ने ‘बदलता पंजाब’ का लिया संकल्प, जानें किसे दी चेतावनी?

Kejriwal
@ArvindKejriwal
अभिनय आकाश । Mar 26 2025 4:53PM

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब का 2025-26 बजट एक नशामुक्त, स्वस्थ और समृद्ध पंजाब की ओर एक साहसिक कदम है! नशे के ख़िलाफ़ जंग, ग्रामीण विकास और खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर में अब तक का सबसे बड़ा निवेश। आम आदमी पार्टी की सरकार ज़मीन पर असली बदलाव ला रही है। अब “उड़ता पंजाब” नहीं, “बदलता पंजाब” होगा। अपने बजट भाषण के दौरान चीमा ने नशे की समस्या को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) नीत पंजाब सरकार के मादक पदार्थ रोधी अभियान के बारे में बात की।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के लिए 2.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें मादक पदार्थ की समस्या से निपटने और स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से भी बयान सामने आया है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉार्म एक्स पर लिखा कि पंजाब में हमारी सरकार ने नशे के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त युद्ध छेड़ा हुआ है। अब अगले चरण में नशे के बड़े सप्लायर्स पर वार किया जाएगा। नशे का एक भी विक्रेता या सप्लायर बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी की सरकारों में पंजाब को उन्होंने “उड़ता पंजाब” के नाम से बदनाम किया था। अब लोग मिलकर बदलता पंजाब बना रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Udta Punjab के खिलाफ भगवंत मान ने छेड़ा युद्ध, कराई जाएगी ‘ड्रग जनगणना’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब का 2025-26 बजट एक नशामुक्त, स्वस्थ और समृद्ध पंजाब की ओर एक साहसिक कदम है! नशे के ख़िलाफ़ जंग, ग्रामीण विकास और खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर में अब तक का सबसे बड़ा निवेश। आम आदमी पार्टी की सरकार ज़मीन पर असली बदलाव ला रही है। अब “उड़ता पंजाब” नहीं, “बदलता पंजाब” होगा। अपने बजट भाषण के दौरान चीमा ने नशे की समस्या को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) नीत पंजाब सरकार के मादक पदार्थ रोधी अभियान के बारे में बात की। चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार नशे की व्यापकता, नशा मुक्ति केंद्रों के उपयोग आदि को समझने के लिए पंजाब में पहली बार मादक पदार्थ से जुड़ी गणना करने जा रही है।

 उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पंजाब की उल्लेखनीय प्रगति के पीछे मुख्यमंत्री भगवं

इसे भी पढ़ें: Punjab के स्कूल-कॉलेज की कैंटीन को लेकर जारी हुआ नया निर्देश, अब छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस प्रोडक्ट को किया बैन

त मान का दूरदर्शी नेतृत्व प्रेरक शक्ति का बड़ा योगदान रहा है। चीमा ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 2,36,080 करोड़ रुपये के बजट व्यय का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ 5,000 होमगार्ड तैनात करके दूसरी रक्षा पंक्ति स्थापित करेगी। चीमा ने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार भगवंत मान सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना को सार्वभौमिक बनाने और राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को ‘कवर’ करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में कोई रोक या भेदभाव नहीं होगा तथा ग्रामीण या शहरी, अमीर या गरीब हर कोई इसका लाभ ले पाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़