सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की 'दावत ए रमजान' में गोलीबारी, जानें क्या है पूरा मामला

Sania mirza Family
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 30 2025 11:03PM

अनम मिर्जा द्वारा किंग्स पैलेस में आयोजित दावत-ए-रमजान प्रदर्शनी में दो व्यक्तियों के बीच विवाद उस समय तनावपूर्ण हो गया जब बातचीत से शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई, उनमें से एक ने कथित तौर पर गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि ये घटना शनिवार 29 मार्च को हुई थी।

सानिया मिर्जा की  तरह उनकी बहन अनम मिर्जा भी काफी चर्चित हैं। अनम मिर्जा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस का जलवा बिखेरती रहती हैं। अनम मिर्जा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल, 29 मार्च को अनम मिर्जा ने हैदराबाद मं दावत-ए-रमजान प्रदर्शनी आयोजित की थी, वह इस तरह की प्रदर्शनी हर साल आयोजित करती हैं, जिसमें लोगों का आना-जाना लगा हुआ था, तभी अचानक अनम मिर्जा के फंक्शन में गोलीबारी होने लगी, गोलियां चलने से आस-पास हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलस ने पहुंच कर एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है।

फिलहाल, अनम मिर्जा द्वारा किंग्स पैलेस में आयोजित दावत-ए-रमजान प्रदर्शनी में दो व्यक्तियों के बीच विवाद उस समय तनावपूर्ण हो गया जब बातचीत से शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई, उनमें से एक ने कथित तौर पर गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि ये घटना शनिवार 29 मार्च को हुई थी। इस घटना के बाद शनिवार को हैदराबाद के गुडिमलकापु इलाके में तनाव फैल गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही फायरिंग में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गुडमिलकापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रदर्शनी में परफ्यूम शॉप के मालिक और खिलौने की दुकान के मालिक के बीच मामूली झगड़ा हुआ था। 

हैरान करने वाली बात ये है कि, जिस शख्स ने गोली चलाई आरोपी हस्सबुद्दीन उर्फ हैदर न तो परफ्यूम शॉप के मालिस के जुड़ा था और ना ही खिलौने की दुकान के मालिक से। हैदर का इसमामले से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं था। बता दें कि, आरोपी हैदर सरपंच रह चुका है उसके पास नामपल्ली की लाइसेंसी गन थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़