RR vs CSK: एमएस धोनी को मिला खास सम्मान, बीसीसीआई सचिव ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

MS Dhoni
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 30 2025 9:44PM

मएस धोनी को विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ये सम्मान उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में 18 सीजन पूरे होने पर दिया गया। बता दें कि, एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। टीम पर जब 2 साल बैन लगा था तब वह पुणे के लिए खेले थे, उसके बाद वह फिर सीएसके में लौट आए थे।

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले से पहले एमएस धोनी को विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ये सम्मान उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में 18 सीजन पूरे होने पर दिया गया। बता दें कि, एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। टीम पर जब 2 साल बैन लगा था तब वह पुणे के लिए खेले थे, उसके बाद वह फिर सीएसके में लौट आए थे। 

बीसीसीआई के सचिव श्री देवजीत सैकिया द्वारा एमएस धोनी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया है, अभी वह कप्तान नहीं हैं लेकिन टीम के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल सीज 18 के पहले मैच में विराट कोहली भी इसी तरह का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया था। 

बता दें कि, धोनी का जलवा सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उनके फैंस के बीच भी उनकी विरासत गूंजती रहती है। हाल ही में वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने 4,699 रनों के साथ सुरेश रैना को पीछाड़ दिया है। ये रिकॉर्ड उन्हें लीग के महानतम खिलाड़ियों में से एक के रूप में और मजबूत करता है। ये मैच सिर्फ धोनी की मौजूदगी के कारण ही नहीं, बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि ये पहली बार है जब बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें जीत की राह पर लौटना चाहेंगी, फैंस इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़