दिग्विजय सिंह के बयानों पर अब कांग्रेस ने ही प्रतिक्रिया देनी बंद कर दी है तो हम क्यों दें
सिंह के इस बयान को खारिज करते हुए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपराधी का वस्त्र और धर्म नहीं देखना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने संवाददाताओं से कहा, यह बयान हमारे संज्ञान में आया है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा साधु संतों के बारे में दिये गये एक विवादित बयान को लेकर भाजपा ने गुरुवार को कोई प्रतिक्रिया न देते हुए सिंह पर कटाक्ष किया। केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब तो कांग्रेस ने भी उनके बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करना बंद कर दिया है तो हम क्यों प्रतिक्रिया व्यक्त करें।’’ हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा, ‘‘लेकिन दिग्विजय सिंह की एक मानसिकता रही है, जिसे हमने मुंबई विस्फोट के बाद से ही देखा है कि वे इसी तरह से कुछ भी बोलते रहते हैं।’’
Under PM @narendramodi 's dynamic leadership we have taken many steps in reducing the energy intensity of our industries, also increasing the green cover and aiming 100 gigawatt (GW) solar power.@moefcc pic.twitter.com/DToYdwcu6M
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 19, 2019
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को यह कहकर एक विवाद को जन्म दे दिया कि भगवा वस्त्र पहनकर ‘‘बलात्कार’’ हो रहे हैं, तथा ‘‘हमारे सनातन धर्म को जिन लोगों ने बदनाम किया है, उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करेगा।’’ हालांकि कुछ ही घंटे बाद उन्होंने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि साधु-संत हमारे ‘‘सनातन मत के प्रतीक’’ है तथा वह स्वयं सनातन धर्म का पालन करते हैं। सिंह के इस बयान को खारिज करते हुए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपराधी का वस्त्र और धर्म नहीं देखना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने संवाददाताओं से कहा, यह बयान हमारे संज्ञान में आया है। पार्टी का मानना है कि अपराधी, अपराधी होता है। उसके वस्त्र और धर्म को नहीं देखना चाहिए।
अन्य न्यूज़