क्या फिर बदलने वाला है कर्नाटक का मुख्यमंत्री ? बोम्मई बोले- कोई भी पद स्थाई नहीं

Basavaraj Bommai
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि इस दुनिया में कुछ भी स्थाई नहीं है। ये जीवन अपने आप में ही हमेशा के लिए नहीं है। हम नहीं जानते हैं कि हम ऐसी स्थिति में यहां कब तक रहेंगे, ये पद और रुतबा हमेशा के लिए नहीं है। मैं हर पल इस तथ्य से अवगत हूं।

बेंगलुरू। कर्नाटक में एक बार फिर से सियासी उठापटक जारी है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि पद और रूतबा समेत इस दुनिया में कुछ भी स्थाई नहीं है। मुख्यमंत्री बोम्मई के इस बयान के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई और उनके मुख्यमंत्री पद से हटने की अटकलें तेज हो गईं। मुख्यमंत्री बोम्मई हावेरी जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र शिग्गांव में रानी चेन्नम्मा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए भावुक हो गए। 

इसे भी पढ़ें: शिवाजी महाराज की प्रतिमा के विरूपण के बाद बेलगावी में पथराव, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में ठनी

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दुनिया में कुछ भी स्थाई नहीं है। ये जीवन अपने आप में ही हमेशा के लिए नहीं है। हम नहीं जानते हैं कि हम ऐसी स्थिति में यहां कब तक रहेंगे, ये पद और रुतबा हमेशा के लिए नहीं है। मैं हर पल इस तथ्य से अवगत हूं। उन्होंने कहा कि आज,बतौर मुख्यमंत्री मैं कह रहा हूं कि जब मैं शिग्गांव आ गया, तब भले ही बाहर मैं मुख्यमंत्री रहूं, लेकिन आपके बीच मैं वहीं बसवराज हूं, क्योंकि बसवराज नाम स्थाई है, पद स्थाई नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि जीतना मुश्किल है लेकिन अगर सभी मिलकर काम करें तो यह असंभव काम नहीं है।

उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद है कि इस समय मैं मुख्यमंत्री हूं। मैं गृह मंत्री, सिंचाई मंत्री और फिर मुख्यमंत्री बना। पद स्थायी नहीं है, लेकिन मैं वही बसवराव हूं। कर्नाटक विधानपरिषद में भाजपा के प्रदर्शन के बाद ऐसी अटकलें लगना तेज हो गई कि मुख्यमंत्री बोम्मई को पद से हटाया जा सकता है। हाल ही में कर्नाटक विधान परिषद में भाजपा को 25 में से 12, कांग्रेस को 11, जद (एस) को एक सीट हासिल हुई। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक का प्रस्तावित धर्मांतरण रोधी विधेयक: 10 साल तक की सजा का प्रावधान

घुटने की समस्या से जूझ रहे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री कथित रूप से घुटने से संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं और उनका विदेश में उपचार हो सकता है, लेकिन इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़