हिमाचल में बर्फबारी और बारिश के चलते सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

snowfall

बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 353 सड़कें शनिवार को ठप रहीं। 680 बिजली ट्रांसफार्मर, 81 पेयजल योजनाएं और एचआरटीसी के 200 रूट बंद हैं। बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई गांवों में ब्लैक आउट हो गया है। रविवार को भी प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है।

शिमला । हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में लगातार जारी बर्फबारी और बारिश के चलते सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बड़ी संख्या में सड़कें बंद हो गई हैं और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है।

बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 353 सड़कें शनिवार को ठप रहीं। 680 बिजली ट्रांसफार्मर, 81 पेयजल योजनाएं और एचआरटीसी के 200 रूट बंद हैं। बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई गांवों में ब्लैक आउट हो गया है। रविवार को भी प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान 26 तारीख तक बंद रहेंगे

शनिवार को नारकंडा में बर्फबारी से शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे बंद रहा। इसके अलावा केलांग-मनाली, भरमौर-पठानकोट, आनी-कुल्लू नेशनल हाईवे बंद रहे। प्रदेश के लाहौल स्पीति, किन्नौर, पांगी, बड़ा भंगाल और कुल्लू एवं शिमला के कई ऊपरी इलाकों का संपर्क टूट गया है। सिरमौर प्रशासन ने चूड़धार यात्रा पर रोक लगा दी है। शनिवार को खराब मौसम से गगल और भुंतर एयरपोर्ट में विमान सेवा ठप रही। इंद्रूनाग-बिलिंग में पांचवें दिन भी पैराग्लाइडिंग नहीं हुई। मनाली से नेहरू कुंड तक ही सैलानी भेजे। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये

हालांकि शिमला का कुफरी-फागू मार्ग पर ट्रैफिक बहाल हो गया है। वहीं शिमला रामपुर और शिमला-रोहड़ू मार्ग से भी बर्फ को हटाकर ट्रैफिक शुरू कराया गया है। राजधानी शिमला में नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। बीती रात से ही जाखू में फाहे गिरने शुरू हो गए थे। पूरा दिन ढली, संजौली, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार, रिज मैदान सहित अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: हाटी समुदाय की लड़ाई भाजपा ने लड़ी , कांग्रेस ने केवल राजनीति की : सुरेश कश्यप

शिमला के जिलाधीश आदित्य नेगी ने बताया कि शहर के कोठी इलाके में 70 मिलीमीटर बर्फबारी हुई है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी यह आंकड़ा 30 से 12 सेमी तक का रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक ,लाहौल-स्पीति में 168 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा किन्नौर में 62, चंबा में 55, कुल्लू में 51, शिमला में 9 और मंडी में 8 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके चलते मूवमेंट प्रभावित हुआ है और लोगों को अपने घरों में ही बंद रहना पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: 9 जनवरी को सुरक्षा में चूक पर राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन : जम्वाल

मौसम विभाग के अनुसार अभी 10 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का दौर रहने वाला है। ऐसे में भूस्खलन जैसे खतरों को लेकर लोगों को ज्यादा मूवमेंट न करने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा दुर्गम इलाकों में आवाजाही से बचने की भी सलाह दी गई है।  दूसरी ओर बड़ी तादाद में दूसरे राज्यों के पर्यटकों ने बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के पर्यटन केंद्रों का रुख किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़