नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया

up police
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पुलिस ने बताया कि ये बदमाश लूटपाट की दर्जनों वारदात में शामिल रहे हैं और इन बदमाशों ने तीन दिन पूर्व बुलंदशहर के रहने वाले युवक को कार में लिफ्ट देकर उसके साथ लूटपाट की थी।

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले के थाना बीटा- दो पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ के बाद चार कथित लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

पुलिस के मुताबिक, उनके पास से अवैध हथियार ,लूटी गई नकदी, कार और मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश लूटपाट की दर्जनों वारदात में शामिल रहे हैं और इन बदमाशों ने तीन दिन पूर्व बुलंदशहर के रहने वाले युवक को कार में लिफ्ट देकर उसके साथ लूटपाट की थी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोनूअंसार, अब्दुल मलिक तथा शहजाद के तौर पर हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़