No-Confidence Motion हमारे लिये सुनहरा अवसर, विपक्ष की बॉल पर छक्का मारने का वक्त आयाः Modi

BJP Parliamentary party meeting
ANI

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिये एक सुनहरा अवसर है। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि विपक्ष की गेंद पर आखिरी बॉल में छक्का मारने का वक्त आ गया है। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि विपक्ष ने कल सेमीफाइनल के नतीजे देख ही लिये हैं।

लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि जो लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं, उन्होंने वंशवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्ट राजनीति के जरिये इसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन आपस में विश्वास की कमी से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये इंडिया नहीं घमंडिया गठबंधन है। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है और इसीलिए तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को बहुत घमंड हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि घमंडिया ताकत को एकता से जवाब दें। मोदी ने बैठक में नारा देते हुए कहा, ''भ्रष्टाचार और परिवारवाद भारत छोड़ो।''

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस चार दशक तक नहीं समझ सकी पंचायती राज प्रणाली लागू करना कितना जरूरी है : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिये एक सुनहरा अवसर है। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि विपक्ष की गेंद पर आखिरी बॉल में छक्का मारने का वक्त आ गया है। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि विपक्ष ने कल सेमीफाइनल के नतीजे देख ही लिये हैं। संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मीडिया को बैठक में प्रधानमंत्री के संबोधन से जुड़ी बड़ी बातों की जानकारी दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़