Karnataka में अमूल का बहिष्कार करने की कोई जरूरत नहीं : गुजरात के मुख्यमंत्री

Bhupendra Patel
प्रतिरूप फोटो
ANI

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी राज्य में अमूल के बहिष्कार की कोई जरूरत नहीं है। दोनों सहकारी दुग्ध उत्पादक संघों - नंदिनी और अमूल के बीच विवाद हाल में शुरू हुआ,

सूरत। कर्नाटक में ‘नंदिनी बनाम अमूल’ की लड़ाई के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी राज्य में अमूल के बहिष्कार की कोई जरूरत नहीं है। दोनों सहकारी दुग्ध उत्पादक संघों - नंदिनी और अमूल के बीच विवाद हाल में शुरू हुआ, जब अमूल ने घोषणा की कि वह बेंगलुरु में अपने दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति करेगा।

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय सोमवार शाम से ‘लापता’ : बेटे का दावा

पटेल ने कहा, ‘‘मेरे विचार से अमूल का बहिष्कार करने की कोई जरूरत नहीं है। आप जो करना चाहते हैं, करते रहें। अगर अमूल कुछ छीन रहा हो, तो यह विरोध का विषय है।’’ कर्नाटक में विपक्षी दल कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अमूल को दक्षिणी राज्य में अनुमति देकर नंदिनी को ‘‘खत्म’’ करना चाहती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़