NDA की बैठक में PM Modi से बोले नीतीश, सरकार बनाने में देरी नहीं होनी चाहिए, तेजस्वी ने बिहार के CM को बता दिया किंगमेकर

NDA meeting
ANI
अंकित सिंह । Jun 5 2024 6:18PM

इंडिया गठबंधन में शामिल राजद के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को किंगमेकर बता दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए के पास संख्याबल है लेकिन हम चाहते हैं कि जो सरकार बनेगी वह बिहार का ख्याल रखे और यह सुनिश्चित करे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले

भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दल बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार गठन की प्रक्रिया में तेजी लाना चाहते हैं और चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी "तेजी से काम करें"। एनडीए बैठक के दौरान उन्होंने पीएम से कहा, "जल्दी कीजिए।" सूत्रों ने लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद आज दिल्ली में आयोजित एनडीए गठबंधन सहयोगियों की बैठक में नीतीश कुमार के हवाले से कहा, सरकार बनाने में देरी नहीं होनी चाहिए। हमें इसे यथाशीघ्र करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट जीतने पर सुरेश गोपी को फिल्मी हस्तियों ने दी बधाई

वहीं, इंडिया गठबंधन में शामिल राजद के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को किंगमेकर बता दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए के पास संख्याबल है लेकिन हम चाहते हैं कि जो सरकार बनेगी वह बिहार का ख्याल रखे और यह सुनिश्चित करे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले...नीतीश कुमार के लिए यह अच्छा मौका है अगर वह किंगमेकर हैं तो उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। पूरे देश में विशेष दर्जा और जाति आधारित जनगणना कराएं। 

इसे भी पढ़ें: Hyderabad से चुनावी हार के बाद बोलीं माधवी लता, पांडव युद्ध को सीधे आगे करना जानते थे लेकिन...

तेजस्वी ने कहा कि पहली बार हमने देखा है कि पीएम मोदी का जादू खत्म हो गया है और वह बहुमत से काफी दूर हैं। वह अपने दो सहयोगियों के बिना सरकार नहीं चला पाएंगे। बैठक में नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू नेता लल्लन सिंह और संजय झा शामिल थे। सभी की निगाहें जेडीयू, टीडीपी और पवन कल्याण की जनसेना पर थीं, जो सरकार गठन में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़