केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट जीतने पर सुरेश गोपी को फिल्मी हस्तियों ने दी बधाई
ममूटी और मोहनलाल सहित मलयालम फिल्म जगत के कई सितारों ने गोपी को सोाल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर जीत पर बधाई दी। ममूटी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रिय सुरेश, आपकी जीत पर हार्दिक बधाई।’’ दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने अपने बधाई संदेश में कहा,‘‘बधाई हो प्रिय सुरेश!’’
कोच्चि। केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए इतिहास रचने वाले अभिनेता सुरेश गोपी को फिल्म जगत के कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। ममूटी और मोहनलाल सहित मलयालम फिल्म जगत के कई सितारों ने गोपी को सोाल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर जीत पर बधाई दी। ममूटी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रिय सुरेश, आपकी जीत पर हार्दिक बधाई।’’ दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने अपने बधाई संदेश में कहा,‘‘बधाई हो प्रिय सुरेश!’’
हास्य कलाकार टिनी टॉम ने यहां नेदुम्बस्सेरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गोपी का भगवा रंग की शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उन्हें गले लगाकर जीत पर बधाई भी दी। उन्नी मुकुंदन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ बधाई सुरेश एट्टा।’’ फिल्म निर्माता एंटनी पेरुम्बवूर ने भी गोपी को बधाई दी। अभिनेत्री श्वेता मेनन और फिल्म निर्माता लिस्टिन स्टीफन ने भी गोपी को बधाई दी। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार,भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)के उम्मीदवार वी एस सुनील कुमार को एक दिलचस्प मुकाबले में 74,686मतों के अंतर से हराया। गोपी को कुल 4,12,338 वोट मिले जबकि सुनील कुमार को 3,37,652 मत मिले।
इसे भी पढ़ें: TMC सकारात्मक सोच के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल होगी : Abhishek Banerjee
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद के. मुरलीधरन 3,28,124मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) को करारा झटका देते हुए कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने केरल में लोकसभा की 20 में से 18 सीटें जीत कर एक तरह से विरोधियों का सफाया कर दिया। वहीं, भाजपा ने पहली बार राज्य में लोकसभा चुनावों में जीत का स्वाद चखा और अभिनेता-राजनेता सुरेश गोपी ने त्रिशूर सीट पर भारी अंतर से जीत दर्ज की।
अन्य न्यूज़