मल्लिकार्जुन खरगे ने मिलाया कई बार फोन, नीतीश कुमार बहुत व्यस्त हैं, बिहार घटनाक्रम पर जयराम रमेश का बड़ा बयान

Nitish Kumar
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 27 2024 3:19PM

जयराम रमेश ने कहा कि उस बैठक में नीतीश कुमार की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी। मैं लोगों को याद दिलाना चाहूंगा कि विपक्षी नेताओं की पहली बैठक 23 जून, 2023 को पटना में हुई थी। बिहार के मुख्यमंत्री बैठक के मेजबान थे। दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई जहां ब्लॉक को अपना भारत नाम मिला।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की कई कोशिशें कीं, लेकिन दोनों बहुत व्यस्त हैं, इसलिए उनके बीच कोई बातचीत नहीं हो सकी। यह टिप्पणी तब आई है जब नीतीश कुमार और उनकी जदयू के एक बार फिर भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस कदम को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय गुट के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। बिहार से कुछ बयान आ रहे हैं कि वहां नये मंत्रिपरिषद का गठन किया जायेगा। कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक के तौर पर बिहार भेज रही है. जयराम रमेश ने कहा, जहां तक ​​मुझे पता है, बघेल जी आज रात पटना पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो फरवरी को झारखंड में करेगी प्रवेश

जयराम रमेश ने कहा कि उस बैठक में नीतीश कुमार की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी। मैं लोगों को याद दिलाना चाहूंगा कि विपक्षी नेताओं की पहली बैठक 23 जून, 2023 को पटना में हुई थी। बिहार के मुख्यमंत्री बैठक के मेजबान थे। दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई जहां ब्लॉक को अपना भारत नाम मिला। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह किसी भी असत्यापित रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि मल्लिकार्जुन खड़गे नीतीश कुमार तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया ब्लॉक को मजबूत करना हर पार्टी की जिम्मेदारी है। और कांग्रेस इस दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। अखिलेश यादव ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे पर बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़