दिल्ली चुनाव में नीतीश प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने को बेचैन हैं: शिवानंद तिवारी
शिवानंद ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली चुनाव में अभी तक नीतीश को प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने का मौका नहीं मिल पाया है। अमित शाह और जगत नड्डा के बाद सीधे नित्यानन्द राय के साथ उनको मंच साझा करने का मौका दिया गया।
पटना। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने के लिए बेचैन हैं लेकिन अभी तक इस दिशा में उनकी हर कोशिश नाकाम रही है। शिवानंद ने मंगलवार को कहा, दिल्ली चुनाव में अभी तक नीतीश को प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने का मौका नहीं मिल पाया है। अमित शाह और जगत नड्डा के बाद सीधे नित्यानन्द राय के साथ उनको मंच साझा करने का मौका दिया गया।’’
Kejriwal can spend crores to protect Rohingyas & Bangladeshi's in Delhi but the Purvanchali's & Bihari's are not welcome in Delhi.
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) February 3, 2020
Bihar CM Nitish Kumar taking strong offence & calling out the double standards of Arvind Kejriwal. Vote wisely, Delhi!#BJPWinningDelhi pic.twitter.com/XL2j6VcJ1i
शिवानंद ने कहा, नीतीश प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने के लिए बेचैन हैं। लेकिन अभी तक तो उनकी हर कोशिश नाकाम रही है। बेचारे नीतीश कुमार! दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी गए नीतीश कुमार मंगलवार को पटना लौट आए हैं।
अन्य न्यूज़