गृह मंत्रालय ने निर्भया केस के दोषी की दया याचिका ठुकराई, राष्ट्रपति को भेजी फाइल
आज ही हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या कर देने के सभी चारों आरोपी सुबह पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में मारे गए। इस घटना की कई लोगों ने प्रशंसा की जबकि कुछ लोगों ने इस ‘‘न्यायेतर कार्रवाई’’ पर चिंता व्यक्त की।
गृह मंत्रालय ने 2012 के सामूहिक बलात्कार के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका की फाइल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेज दी है। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से दया याचिका को खारिज करने की सिफारिश की है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी विनय की दया याचिका खारिज कर दिया है।
Ministry of Home Affairs sends file of mercy plea of 2012 gang rape convict Vinay Sharma to President Ram Nath Kovind, recommends rejection of mercy plea. pic.twitter.com/x3s4jzT0Xa
— ANI (@ANI) December 6, 2019
इस बीच राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि पोक्सो कानून के अधीन आने वाली घटनाओं में आरोपियों को दया याचिका के अधिकार से वंचित किया जाए। उन्हें इस प्रकार के किसी भी अधिकार की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले चिदंबरम, मामले की पूरी जांच होनी चाहिए
बता दें कि आज ही हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या कर देने के सभी चारों आरोपी सुबह पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में मारे गए। इस घटना की कई लोगों ने प्रशंसा की जबकि कुछ लोगों ने इस ‘‘न्यायेतर कार्रवाई’’ पर चिंता व्यक्त की।
अन्य न्यूज़