MP में नाईट कर्फ्यू, क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लग सकता है कोरोना का ग्रहण

Night curfew in mp
सुयश भट्ट । Dec 24 2021 11:20AM

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना वैक्सीन के सेकंड डोज नहीं लगाने वालों को सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम,कोचिंग क्लास, स्विमिंग पूल,स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला क्रिसमस त्यौहार और 31 दिसंबर के न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर कोरोना का ग्रहण लग सकता है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के एलान के बाद गृह विभाग ने गुरुवार को नाइट कर्फ्यू लगने का आदेश जारी कर दिया।

 प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना वैक्सीन  के सेकंड डोज नहीं लगाने वालों को सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम,कोचिंग क्लास, स्विमिंग पूल,स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

 

आपको बता दें कि 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला क्रिसमस त्यौहार और 31 दिसंबर के न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर कोरोना का ग्रहण लग सकता है। प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। जिससे क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लग सकती है।

इसे भी पढ़ें:सावधान! देश में अभी तक ओमीक्रोन के 358 मामले आए सामने, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस 

दरअसल गुरुवार को कोरोना के हालात की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। उनकी घोषणा के बाद नाइट कर्फ्यू आज रात 11 बजे से लागू हो जाएगा। नाइट कर्फ्यू लागू होने के कारण नए साल के जश्न पर रोक संभव है।

ईसा मसीह के जन्म का पर्व क्रिसमस आधी रात को चर्च में मनाया जाता है। इसी तरह न्यू ईयर का सेलिब्रेशन भी रात 11 बजे के बाद से शुरू होकर आधी रात के बाद तक चलता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़