Madhya Pradesh: चुनाव लड़ने भांजी ने शिवराज मामा को भेंट किया पैसों से भरा गुल्लक

Shivraj Singh Chouhan
Prabhasakshi

शिवराज सिंह चौहान के प्रचार के बीच एक अनोखा नजारा भी देखने को मिला जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यानी मध्यप्रदेश के मामा को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एक भांजी ने पैसों से भरा गुल्लक भेंट किया।

भोपाल। देश में भले ही अभी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशियो की घोषणा करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार धरातल पर वोटर्स को लुभाने के लिए जोर आजमाइश करने मैदान में उतर गए हैं। लंबे समय तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने विदिशा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। विदिशा संसदीय क्षेत्र में शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर चुनाव जीतने जमकर पसीना बहा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान के प्रचार के बीच एक अनोखा नजारा भी देखने को मिला जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यानी मध्यप्रदेश के मामा को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एक भांजी ने पैसों से भरा गुल्लक भेंट किया।

चौहान ने इस दौरान कहा कि, विदिशा मेरा परिवार है, हमारे बीच नेता और जनता के नहीं बल्कि परिवार के रिश्ते हैं। यही वजह है कि, जनता मुझसे प्यार करती है और चुनाव लड़ने के लिए मुझे अपने गुल्लक तक दे देते हैं। जनता का एक रूपया भी मेरे लिए किसी दौलत से कम नहीं है। इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व सीएम को बुधनी क्षेत्र की महिलाओं, भांजे, भांजियों सहित क्षेत्रवासियों ने 10, 20, 50 और 100 रूपए दिए थे।

इसे भी पढ़ें: घर-घर संपर्क कर सहकारिता प्रकोष्ठ गिना रहा पीएम के कार्यकाल की उपलब्धियां

चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान विदिशा के रेहटी में रोड शो किया। इस दौरान रेहटी की जनता ने पूर्व सीएम का स्वागत-सत्कार किया। किसी ने चौहान पर फूलों की वर्षा की तो किसी ने माला पहनाकर अपनी खुशी ज़ाहिर की।  मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी शिवराज का स्वागत करते हुए उन पर फूल बरसाए। चौहान ने भी दोनो हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। वहीं पूर्व सीएम ने सलकनपुर मंदिर पहुंच कर माँ विजयासन की पूजा-अर्चना की और भैरूंदा में रूद्राश्रम रामगढ़ा में भगवान शिव के दर्शन किए। साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।  

जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मानव जीवन भी इसलिए हैं कि हम उसे अच्छे कामों में लगाएं। दूसरों की सेवा करना, अपनी जनता की सेवा करना ही मेरे लिए भगवान की पूजा है और मैंने पूरा जीवन ऐसे ही गुजारा है। अब इस बार भी मन में यही संकल्प है कि, बचा हुआ जीवन कैसे अपनी जनता और भाई-बहनों, बेटा-बेटियों की बेहतरी में लगाया जाए।  

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने अनुच्छेद 370 हटाकर श्रीनगर के नाम को सही अर्थ दिया : Mohan Yadav

खेल जीवन की शक्ति, उर्जा और उत्साह है

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के भैरूंदा में खेल परिसर का उद्धाटन किया। इस अवसर पर चौहान ने क्रिकेट की पिच पर हाथ आज़माया और पहली गेंद पर ही शॉट मारते हुए गेंद को सीमा पार पहुंचा दिया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, खेल जीवन की शक्ति है, ऊर्जा और उत्साह है। भैरुंदा के बेटा-बेटी खेलों की दुनिया में खूब नाम कमाएं और उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध हो, यही हमारा संकल्प है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़