आतंकवादी घुसपैठ मामले में जम्मू क्षेत्र में एनआईए की छापेमारी

NIA
ANI

सूत्रों ने बताया कि संभाग में नौ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ से जुड़े मामले दर्ज किए जाने के बाद छापेमारी की जा रही है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी घुसपैठ मामलों की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि संभाग में नौ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ से जुड़े मामले दर्ज किए जाने के बाद छापेमारी की जा रही है। पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान एनआईए अधिकारियों के इस अभियान में उन्हें सहयोग दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़