फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी को खास मानने के लिए ऋषिकेश की इन 3 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

visit these 3 places in Rishikesh
Pixabay

अगर आप भी अपनी शादी की पहली सालगिरह को यादगार बनाना चाहते है, यह आर्टिकल आपके लिए है। पत्नी आपकी कहीं घूमने की जिद कर रही है, तो आप ऋषिकेश की इन जगहों पर जरुर घूमने जाएं। वैसे पहली एनिवर्सरी कपल्स के लिए नई शुरुआत का एहसास कम नहीं होती है। इस दिन उन्हें यह सोचने का मौका देती है कि आने वाले सालों में कैसे वह एक-दूसरे का साथ देंगे और अपने रिश्ते को मजबूत बनाता है।

शादी की पहली एनिवर्सरी बेहद खास होती है। यह कपल्स के लिए किसी नई शुरुआत से कम नहीं है। इस दिन उन्हें यह सोचने का मौका देती है कि आने वाले सालों में कैसे वह एक-दूसरे का साथ देंगे और अपने रिश्ते को मजबूत बनाता है। अगर आप भी अपनी शादी की पहली सालगिरह का यादगार बनाने के लिए कुछ प्लान कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। नई जगहों को एक्सप्लोर करना और साथ में समय बिताने से एनिवर्सरी को और भी यादगार बना सकता है। अगर आप कम बजट में किसी खूबसूरत जगहों पर जाना जाते हैं, तो ऋषिकेश से बेहतर क्या हो सकता है। 

राम झूला- लक्ष्मण झूला

ऋषिकेश में आप कोई भी अच्छी और अनोखी जगह तलाश रहे हैं, तो आप राम झूला देखने जा सकते हैं। ऋषिकेश में घूमने के लिए यह जगह घूमने के लिए बेहतरीन है। यहां आप अपनी पत्नी को बाजारों में शॉपिंग करवा सकते हैं। यह पुल ऋषिकेश के दो किनारों को जोड़ता है, जो एक का नाम लक्ष्मण झूला, तो दूसरे का नाम राम झूला है। अगर आप दूसरी छोर पर जाना जाता है, तो इसके लिए आपको स्कूटी या ऑटो लेने की जरुरत नहीं है, इस पुल की मदद से मिनटों में जा सकते हैं।

कैपिंग का मजा ले

ऋषिकेश में कपल्स के लिए नदी किनारे शिविर में रात गुजारना सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि, नदी किनारे तंबू गाड़े जाते हैं। इसे आप अपने बजट के अनुसार टेंट का चुनाव कर सकते हैं। नदी किनारे के पास आप पार्टनर के साथ अच्छे से समय बिता सकते हैं। यहां पर वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करना, जिंदगी भर यादगार बन जाएगा।

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में करें हाथी की सवारी

ऋषिकेश में आप राजाजी राष्ट्रीय उद्यान जा सकते है। बता दें, यह शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी में स्थित है। भारत के सबसे शानदार वन्यजीव पार्कों में से एक है। इस पार्क में आप अपने पार्टनर के साथ सुबह या शाम को हाथी की सवारी भी कर सकते हैं। राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में कई तरह के पक्षी और वन्यजीवों की प्रजातियां मिलेंगी। यह जगह ऋषिकेश में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़