आतंकवाद से जुड़े मामले में NIA का एक्शन, दक्षिण कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर के घर पर छापा

NIA
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 4 2023 12:11PM

दक्षिण कश्मीर में दो स्थानों सेदरगुंड और उगरगुंड पर छापेमारी चल रही थी। पिछले महीने एनआईए ने पाकिस्तान स्थित संगठनों से जुड़े आतंकी फंडिंग मामलों में छापेमारी की थी। छापेमारी दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों शोपियां, पुलवामा और कुलगाम में की गई।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को आतंकवाद से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर में पांच स्थानों पर छापेमारी की। कुलगाम निवासी हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर उमर गनी के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि एनआईए टीम ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर कुलगाम और पुलवामा में पांच स्थानों पर छापेमारी शुरू की। दक्षिण कश्मीर में दो स्थानों सेदरगुंड और उगरगुंड पर छापेमारी चल रही थी। पिछले महीने एनआईए ने पाकिस्तान स्थित संगठनों से जुड़े आतंकी फंडिंग मामलों में छापेमारी की थी। छापेमारी दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों शोपियां, पुलवामा और कुलगाम में की गई।

इसे भी पढ़ें: Yasin Malik को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पेश करने की याचिका पर सात अगस्त को सुनवाई

सूत्रों के मुताबिक हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को टेरर फंडिंग मिल सकती है।  एनआईए द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर (यूएलजेएंडके), मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद (एमजीएच), जम्मू एंड कश्मीर फ्रीडम जैसे नए आतंकी संगठनों पर नकेल कसने के लिए जम्मू-कश्मीर में छापेमारी कर रही है। ये आतंकी समूह 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर की विशेष शक्तियों को खत्म करने के बाद सुर्खियों में आए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़