जयललिता की मौत में नया मोड़, जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद लीक ऑडियो आया सामने!

Jayalalithaa
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 20 2022 6:14PM

रिपोर्ट में जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला, उनके रिश्तेदार डॉक्टर असिव कुमार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर और पूर्व स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन की गलती पाई गई। शशिकला ने प्रतिक्रिया देते हुए रिपोर्ट को अनुमानों पर आधारित बताया और कहा कि जयललिता की मौत का राजनीतिकरण किया जा रहा है।

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का एक लीक ऑडियो क्लिप इस समय वायरल हो रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य विधानसभा में अरुमुघस्वामी आयोग की रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद आए ऑडियो क्लिप ने जयललिता की मौत की जांच में एक अलग मोड़ ले लिया है। एक लीक ऑडियो क्लिप तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बताई जा रही है, इस सप्ताह के शुरू में राज्य विधानसभा में अरुमुघस्वामी आयोग की रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद वायरल हो गई है। रिपोर्ट में जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला, उनके रिश्तेदार डॉक्टर असिव कुमार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर और पूर्व स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन की गलती पाई गई। शशिकला ने प्रतिक्रिया देते हुए रिपोर्ट को अनुमानों पर आधारित बताया और कहा कि जयललिता की मौत का राजनीतिकरण किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: जयललिता को धीमा जहर, मोदी की गुजराती नर्स वाली सलाह और अब 600 पन्नों की रिपोर्ट, क्या अम्मा को चिन्म्मा ने मारा?

इस बीच अस्पताल में इलाज के दौरान जयललिता का बताया जा रहा एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गया था। ऑडियो में, जयललिता को चिढ़ते, लगातार खांसते और शिकायत करते हुए सुना जा सकता है, जबकि स्टाफ का एक सदस्य डेटा रिकॉर्ड करने का प्रयास करता है। इसी तरह, चेन्नई में प्रेस मीटिंग के बाद डॉक्टर रिचर्ड बीले का 2017 का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। रिचर्ड बील को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि शुरुआत में ये बेहद मुश्किल था। शशिकला ने पूछा कि क्या जयललिता का विदेश जाना जरूरी है। डॉक्टर ने कहा कि उन्हें जाना चाहिए और वे मान गईं। लेकिन, बाद में जयललिता खुद इलाज के लिए विदेश नहीं जाना चाहती थीं।

इसे भी पढ़ें: जयललिता की मौत को लेकर जांच समिति ने रिपोर्ट में किया चौंकाने वाला खुलासा, वीके शशिकला को ठहराया दोषी

अरुमुघस्वामी आयोग की रिपोर्ट ने जयललिता की मृत्यु के समय में एक घंटे की देरी, एंजियोग्राफी नहीं किए जाने और शशिकला के इलाज में हस्तक्षेप करने के बारे में सवाल उठाए हैं।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़