भारत जोड़ो यात्रा में नए राहुल नहीं दिखाई दे रहे, यही असली राहुल हैं: जयराम रमेश

रमेश ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को पराजित करने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है। उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा से संबंधी तस्वीरें वायरल होने और उनकी तारीफ होने से जुड़े सवाल पर कहा कि लोग कहते हैं कि नए राहुल गांधी दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: उदित राज के ट्वीट पर अनुराग ठाकुर बोले- कांग्रेस मौन क्यों, क्या उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी?
रमेश ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को पराजित करने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है। उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा से संबंधी तस्वीरें वायरल होने और उनकी तारीफ होने से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘लोग कहते हैं कि नए राहुल गांधी दिखाई दे रहे हैं। मैं समझता हूं कि कोई नए राहुल गांधी नहीं दिखाई दे रहे हैं। यही असली राहुल गांधी हैं।’’ रमेश ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी लोगों से मिलते हैं और समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ उनकी बातचीत हो रही है। वह देश के नाम संदेश नहीं देते हैं, वह मन की बात नहीं करते, वह जनता की चिंता सुनते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में एक ऐसे नेता की जरूरत है, जो लोगों की बात को सुने और जो अपने आप को सर्वज्ञानी, सर्वव्यापी और सर्वशक्तिमान नहीं समझे।’’
इसे भी पढ़ें: 75 साल के सिद्धारमैया ने राहुल संग लगाई दौड़, कांग्रेस ने लिखा- फिट, फैब और फन, देखें Video
यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी 2024 में विपक्ष और कांग्रेस का चेहरा बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं तो रमेश ने कहा, ‘‘हमारे देश में चुनाव सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं होते हैं। हमारे देश में चुनाव पार्टियों के बीच होते हैं, पार्टी की विचारधाराओं और कार्यक्रमों के बीच होते हैं, व्यक्तियों के बीच नहीं होता।’’ साथ ही, उन्होंने कहा, ‘‘2024 में क्या होगा, मैं नहीं बता सकता, मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं। इतना मैं जरूर कहूंगा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस का संगठन मजबूत होगा, कांग्रेस के संगठन में नयी जान आएगी, एक नया भविष्य दिखाई दे रहा है। यह सब भविष्य के लिए फायदेमंद होगा।’’ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा को लोकतांत्रिक ढंग से हराने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है।
अन्य न्यूज़