महाराष्ट्र के विधानसभाध्यक्ष ने PM मोदी को लिखा पत्र, नए कृषि कानूनों को तुरंत रद्द करने की अपील की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 15 2020 7:02PM
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने लिखा कि मैं बिना किसी देरी के कानूनों को वापस लेने का आपसे आग्रह करता हूं।
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर अपील की है कि केंद्र द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों को बिना किसी देरी के रद्द कर दिया जाए। उन्होंने नौ दिसंबर को लिखे अपने पत्र में कहा कि किसान नए कानूनों का विरोध अपने अधिकारों और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए कर रहे हैं। विधानसभाध्यक्ष ने लिखा कि मैं बिना किसी देरी के कानूनों को वापस लेने का आपसे आग्रह करता हूं।
इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों का विरोध राजनीति से प्रेरित है: देवेंद्र फडणवीस
पटोले ने कहा कि अगर इन कानूनों को रद्द करने में और देरी हुई तो संवैधानिक पद पर होने के बावजूद उन्हें किसानों के मौजूदा विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़