NEET Paper Leak: बिहार डिप्टी CM का दावा, मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए तेजस्वी के PS ने बुक करवाया था रूम
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि 1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने के लिए गेस्टहाउस कर्मचारी प्रदीप कुमार को फोन किया। 4 मई को, प्रीतम कुमार ने कमरा बुक करने के लिए प्रदीप कुमार को फिर से फोन किया।
मौजूदा नीट विवाद के सिलसिले में कम से कम तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को यह भी आरोप लगाया कि इस विवाद से राजद नेता तेजस्वी यादव के पीएस का भी संबंध है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बिहार जैसे राज्यों में प्रश्न पत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जिसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कथित अनियमितताओं के संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से रिपोर्ट मांगी।
इसे भी पढ़ें: 'परीक्षा से एक रात पहले मिल गया था प्रश्न पत्र, फूफा ने कराई थी पूरी सेटिंग', NEET पेपर लीक मामले में आरोपी अनुराग यादव का बड़ा कबूलनामा
बिना आवंटन के नियुक्ति, तथ्य छिपाकर विभाग को गुमराह करने के आरोप में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार धर्मकांत (जेई) और अधीक्षण अभियंता उमेश राय को निलंबित कर दिया गया है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि 1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने के लिए गेस्टहाउस कर्मचारी प्रदीप कुमार को फोन किया। 4 मई को, प्रीतम कुमार ने कमरा बुक करने के लिए प्रदीप कुमार को फिर से फोन किया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कितेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया।
इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार के बेटे 'निशांत' की होने वाली है राजनीति में एंट्री, इस कारण तेज हुई अटकलें
भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या प्रीतम कुमार अभी भी उनके पीएस हैं और उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि सिकंदर कुमार यादवेंदु कौन हैं। जब लालू प्रसाद यादव रांची में जेल में बंद थे, तब सिकंदर कुमार यादवेंदु लालू की सेवा में हुआ करते थे। वे सिंचाई विभाग में जेई थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। जब वे सत्ता में होते हैं तो घोटाले करते हैं और नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं।
#WATCH | Patna: On NEET issue, Bihar Deputy CM Vijay Sinha says, "On May 1, Tejashwi Yadav's personal secretary Pritam Kumar called guesthouse worker Pradip Kumar to book a room for Sikander Kumar Yadavendu... On May 4, Pritam Kumar called Pradip Kumar again for booking the… pic.twitter.com/nG7UAFJTs7
— ANI (@ANI) June 20, 2024
अन्य न्यूज़