Breaking News | NDA और Opposition के बीच लोकसभा अध्यक्ष पद पर सहमति बनीं, अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा विपक्ष

NDA Opposition
ANI
रेनू तिवारी । Jun 25 2024 10:59AM

एनडीए और विपक्ष के बीच लोकसभा अध्यक्ष पद पर सहमति बनी। सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ भाजपा नीत एनडीए के साथ सहमति बनने के बाद विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा।

एनडीए और विपक्ष के बीच लोकसभा अध्यक्ष पद पर सहमति बनी। सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ भाजपा नीत एनडीए के साथ सहमति बनने के बाद विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है आपातकाल की पुनरावृत्ति रोकने का संकल्प : Scindia

विपक्षी दल द्वारा अपने विकल्पों पर विचार करने की बात कहने के बाद सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आम सहमति बनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को लगाया था।

मंगलवार को पिछली लोकसभा में अध्यक्ष रहे ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की, जिससे संकेत मिलता है कि एनडीए निरंतरता का विकल्प चुन सकता है।

इसे भी पढ़ें: Apple का फ़ाइनल कट कैमरा करेगा आपका काम आसान, प्रोफेशनल की तरह करें iPhone का इस्तेमाल

इससे पहले, सूत्रों ने बताया था कि अगर एनडीए के लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बन जाती है तो उपसभापति का पद विपक्ष को मिल सकता है।

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 जून है। अगर विपक्ष अपना उम्मीदवार उतारता तो बुधवार को चुनाव होता। भारत के संसदीय इतिहास में सभी अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए हैं।

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की नियुक्ति को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के बाद स्पीकर पद पर आम सहमति बनी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़