घटक दलों में बेहतर समन्वय के लिए NDA संयोजक की होनी चाहिए नियुक्ति: चिराग पासवान
पासवान ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले राजग की एक बैठक के बाद कहा कि बैठक में शिवसेना की अनुपस्थिति को महसूस किया गया क्योंकि यह पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सबसे पुराने सदस्यों में से एक थी।
नयी दिल्ली। लोकजन शक्ति पार्टी (लोजपा) के नवनियुक्त प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि गठबंधन के घटक दलों के बीच बेहतर समन्वय के लिए राजग संयोजक की नियुक्ति होनी चाहिए।
Chirag Paswan, LJP National President after attending NDA meeting, ahead of winter session of Parliament: We have requested Prime Minister to form a NDA(National Democratic Alliance) Coordination Committee or appoint NDA convenor, for better coordination b/w alliance partners. pic.twitter.com/BgpjzApURM
— ANI (@ANI) November 17, 2019
पासवान ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले राजग की एक बैठक के बाद कहा कि बैठक में शिवसेना की अनुपस्थिति को महसूस किया गया क्योंकि यह पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सबसे पुराने सदस्यों में से एक थी। उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन के घटक दलों के बीच बेहतर समन्वय के लिए राजग के संयोजक की नियुक्ति की जानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि पहले तेलुगू देशम पार्टी ने गठबंधन छोड़ा और इसके बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने ऐसा किया। पासवान ने कहा, ‘‘लेकिन हम सभी (सहयोगी) आगामी सत्र में एक साथ मिलकर काम करेंगे और इस तरह की और बैठकें होनी चाहिए।’’
अन्य न्यूज़