Election Commission पहुंचा NCP का झगड़ा, अजित पवार गुट ने पार्टी और चुनाव चिन्ह पर किया दावा

ajit sharad praful
ANI
अंकित सिंह । Jul 5 2023 3:39PM

शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग के समक्ष एक कैविएट दायर कर आग्रह किया है कि गुटीय लड़ाई के संबंध में कोई भी निर्देश पारित करने से पहले उनकी बात सुनी जाए। दोनों ही गुटों की ओर से शक्ति प्रदर्शन हुआ।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में अजित पवार और शरद पवार के बीच अंदरूनी कलह बुधवार को चुनाव आयोग तक पहुंच गई, जहां अजित गुट ने एनसीपी और उसके पार्टी चिन्ह पर दावा किया। कथित तौर पर, अजित पवार के समूह ने उनके समर्थन में विधायकों और सांसदों के 40 से अधिक हलफनामे दाखिल किए हैं। खबर के मुताबिक भारतीय चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में तोड़फोड़ से समाजवादी पार्टी में खौफ का माहौल है मगर बसपा निश्चिंत क्यों है?

शक्ति प्रदर्शन हुआ

शरद पवार गुट की ओर से भी आयोग को जयंत पाटिल से एक चेतावनी मिली है कि उन्होंने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है। शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग के समक्ष एक कैविएट दायर कर आग्रह किया है कि गुटीय लड़ाई के संबंध में कोई भी निर्देश पारित करने से पहले उनकी बात सुनी जाए। दोनों ही गुटों की ओर से शक्ति प्रदर्शन हुआ। मुंबई में आज दोनों गुटों की बैठक बुलाई गई थी। दावा किया जा रहा है कि अजित पवार की बैठक में 32 से ज्यादा विधायक शामिल हुए तो वही शरद पवार की बैठक में 14 के आसपास विधायक शामिल हुए हैं। दोनों ही गुटों की ओर से एक-दूसरे पर शब्द वाण भी चलाए गए। अजित पवार ने इस बात को साफ तौर पर कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह शरद पवार की वजह से हो। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Pawar Pariwar में खींचतान और Eknath Shinde खेमे में बेचैनी बढ़ाकर BJP मुस्कुराई

अजित पवार ने क्या कहा

अजीत पवार गुट के छगन भुजबल ने कहा कि 40 से अधिक विधायक और MLC हमारे साथ हैं। हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है। हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली। अजित पवार ने कहा कि 2004 के विधानसभा चुनाव में NCP के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब हम शिवसेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं तो फिर बीजेपी के साथ जाने में क्या आपत्ति है? हम एक स्वतंत्र इकाई के रूप में इस गठबंधन में शामिल हुए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़