नक्सलियों का आतंक जारी, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 25 गाड़ियों में लगाई आग
उन्होंने बताया, ‘‘माओवादियों का एक समूह तड़के 3.30 बजे दादापुर में जमा हुआ जहां पिछले कुछ महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम चल रहा है।’’
मुंबई। नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक सड़क निर्माण कंपनी के करीब 25 वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवाडे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना कुरखेडा तहसील के दादापुर में हुई।
इसे भी पढ़ें: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
उन्होंने बताया, ‘‘माओवादियों का एक समूह तड़के 3.30 बजे दादापुर में जमा हुआ जहां पिछले कुछ महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम चल रहा है।’’
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर
Maharashtra: Naxals have set ablaze 27 machines and vehicles at a road construction site in Kurkheda of Gadchiroli district. pic.twitter.com/62c6iNuJU2
— ANI (@ANI) May 1, 2019
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सड़कों पर खड़े वाहनों में कैरोसिन और डीजल डाल कर आग लगा दी। उन्होंने बताया, ‘‘ वाहनों में आग लगाने के बाद नक्सली जंगल में भाग गये। तलाश अभियान शुरू किया गया है।’’ बलकवाडे ने बताया कि घटना के बारे में औपचारिक शिकायत अभी दर्ज नहीं की गई है।
अन्य न्यूज़