Nawazuddin Siddiqui की पत्नी ने अभिनेता को कहा गैरजिम्मेदार पिता

Nawazuddin Siddiqui
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

आलिया ने अपने असत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर आठ पृष्ठों का एक पत्र पोस्ट किया है। इस पत्र में, आलिया ने दावा किया कि सिद्दीकी ने अपनी 12 वर्षीय बेटी को उसकी जानकारी और सहमति के बिना अपने पुरुष प्रबंधक के साथ दूसरे देश भेज दिया था।

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने बुधवार को कहा कि अभिनेता एक गैरजिम्मेदार पिता हैं। इसके साथ ही आलिया ने आरोप लगाया कि अभिनेता ने अपनी नाबालिग बेटी को अपने पुरुष प्रबंधक के साथ अकेले भेज दिया था और जिसने उसके साथ अमर्यादित आचरण किया। आलिया ने अपने असत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर आठ पृष्ठों का एक पत्र पोस्ट किया है। इस पत्र में, आलिया ने दावा किया कि सिद्दीकी ने अपनी 12 वर्षीय बेटी को उसकी जानकारी और सहमति के बिना अपने पुरुष प्रबंधक के साथ दूसरे देश भेज दिया था।

पत्र के अनुसार, तथ्य यह है कि एक गैर-जिम्मेदार पिता के रूप में, आपने मेरी नाबालिग बेटी को अपने पुरुष प्रबंधक के साथ दूसरे देश भेज दिया और मेरी जानकारी एवं सहमति के बिना उन्हें (एक होटल में)ठहराया।’’ आलिया के अनुसार, आपके पुरुष प्रबंधक ने इस दौरान मेरी नाबालिग बेटी को कई बार अनुचित तरीके से गले लगाया और उसकी आपत्तियों के बावजूद यह सब किया गया।

आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि यह कृत्य आपके प्रबंधक द्वारा तब किया गया जब न तो मैं और न ही आप उसके करीब थे। आलिया ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस संबंध में नाराजगी जतायी तो अभिनेता ने उन्हें धमकी दी थी। इससे पहले सिद्दीकी ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी ने ही चार महीना पहले अपने बच्चों को दुबई में छोड़ दिया था और अब पैसे मांगने के नाम पर उन्हें वापस बुला लिया। अभिनेता ने दावा किया था कि उनके बच्चे पहले ही 45 दिनों तक स्कूल से दूर रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़