कांग्रेस ने अपनी गलती को स्वीकारा, भाजपा और PM भी मानें कि गुजरात दंगा गलत था: नवाब मलिक
नवाब मलिक ने आगे कहा कि हम एक बार फिर भाजपा से सवाल करते हैं कि अगर कांग्रेस गलतियों को सुधार रही है तो वे कब अपनी गलतियों को सुधारेंगे ये लोगों को बताएं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल एक “गलती” थी। इसके बाद से अब राजनीति तेज हो गई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी ने बड़ा बयान दिया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक में इशारों इशारों में गुजरात दंगे के लिए बीजेपी को माफी मांगने के लिए कहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवाब मलिक ने कहा कि राहुल गांधी ने 45 साल बाद स्वीकार किया है कि इमर्जेंसी का निर्णय गलत था। कांग्रेस ने कहीं न कहीं अपनी गलती को स्वीकारा है। दिल्ली के दंगे पर माफी मांगी। अब भाजपा और प्रधानमंत्री की बारी है कि वे यह स्वीकार करें कि गुजरात का दंगा कहीं न कहीं गलत था।
नवाब मलिक ने आगे कहा कि हम एक बार फिर भाजपा से सवाल करते हैं कि अगर कांग्रेस गलतियों को सुधार रही है तो वे कब अपनी गलतियों को सुधारेंगे ये लोगों को बताएं। अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु के साथ हुई बातचीत में गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी, देश को उसका संविधान दिया और समानता के लिए खड़ी हुई।हम एक बार फिर भाजपा से सवाल करते हैं कि अगर कांग्रेस गलतियों को सुधार रही है तो वे कब अपनी गलतियों को सुधारेंगे ये लोगों को बताएं: नवाब मलिक,NCP https://t.co/soGL1zS2Up
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2021
अन्य न्यूज़