Mumbai में नौसेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, तीन कर्मियों को बचाया गया

Navy helicopter
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मुंबई के तट पर आपात स्थिति में उतारा गया और इसमें सवार तीन कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस आधुनिक ‘लाइट हेलीकॉप्टर’ (एएलएच) ने नियमित उड़ान भरी थी और तट के निकट उतरा।

मुंबई। भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर को बुधवार को मुंबई के तट पर आपात स्थिति में उतारा गया और इसमें सवार तीन कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस आधुनिक ‘लाइट हेलीकॉप्टर’ (एएलएच) ने नियमित उड़ान भरी थी और तट के निकट उतरा।

इसे भी पढ़ें: Meghalaya: एनपीपी के थॉमस ए संगमा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

अधिकारी ने बताया कि नौसेना के गश्ती विमान द्वारा तत्काल यह सुनिश्चित किया गया कि चालक दल के तीन सदस्यों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकाला जाए। उनका कहना है कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़