नरेन्दर मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ से हिमाचल के मंडी के भूतनाथ मंदिर लाइव दर्शन कर वर्चुअल माध्यम से श्रद्धालुओं से भी रूबरू होंगे

Bhootnath  temple

शैव मत से प्रभावित इस पहाड़ी रियासत की आधुनिक राजधानी की स्थापना बाबा भूतनाथ के मंदिर के निर्माण के साथ ही हुई है। इसके अलावा शिव नगरी मंडी में त्रिलोकीनाथ, महामृत्युंजय, पंचवक्त्र, अर्धनारीश्वर, नीलकंठ, शिव शंभू महादेव, एकादश रुद्र महादेव, रुद्र महादेव आदि अनेक शिव मंदिर हैं, जो बाबा भूतनाथ की नगरी को छोटीकाशी के रूप में पहचान दिलाते हैं।

मंडी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के मंडी के प्रसिद्ध बाबा भूतनाथ के लाइव दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ धाम से ही देश के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन करने जा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से श्रद्धालुओं से भी रूबरू भी होंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को हिमाचल के मंदिरों व ज्वालामुखी शक्तिपीठ के वर्चुअली दर्शन करेंगे

 

इसके लिये देश के विभिन्न मंदिरों की सूची में हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी और छोटी काशी के तौर पर मंडी नगर के अधिष्ठता बाबा भूतनाथ भूतनाथ मंदिर को भी शामिल किया गया है। शैव मत से प्रभावित इस पहाड़ी रियासत की आधुनिक राजधानी की स्थापना बाबा भूतनाथ के मंदिर के निर्माण के साथ ही हुई है। इसके अलावा शिव नगरी मंडी में त्रिलोकीनाथ, महामृत्युंजय, पंचवक्त्र, अर्धनारीश्वर, नीलकंठ, शिव शंभू महादेव, एकादश रुद्र महादेव, रुद्र महादेव आदि अनेक शिव मंदिर हैं, जो बाबा भूतनाथ की नगरी को छोटीकाशी के रूप में पहचान दिलाते हैं। अब 12 ज्योतिर्लिंगों वाले शिवराम की स्थापना से छोटी काशी पर्यटन के मानचित्र पर नए आयाम स्थापित करेगी।

इसे भी पढ़ें: उप-निर्वाचन की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरीः सी. पालरासु

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस लाइव दर्शन कार्यक्रम के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है।   माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की ओर से बाबा भूतनाथ मंदिर के लाइव दर्शनों के बाद विश्व पटल पर मंडी को पहचान मिलेगी।  बाबा भूतनाथ का मंदिर 500 साल पुराना बताया जाता है। राजा अजबर सेन ने इसकी स्थापना की थी।  छोटी काशी मंडी में बनने वाला शिव धाम भव्यता और दिव्यता में किसी अजूबे से कम नहीं है। मंडी के कांगणीधार में साढ़े नौ हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाला उत्तर भारत का यह पहला ऐसा धार्मिक पर्यटन स्थल है, जो बाहर से आने वाले पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र भी होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: पीएम का 15 सूत्रीय कार्यक्रम अल्पसंख्यक कल्याण के लिए व्यापक कार्यक्रमः लालपुरा

 

हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिव धाम की सौगात देकर छोटी काशी मंडी को धार्मिक पर्यटन के आकर्षण का केंद्र बनाने का सपना साकार किया है। इस अनूठी परियोजना से देश-दुनिया में मंडी धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से उभरेगा। शिव धाम से दुनियाभर के पर्यटकों के लिए मंडी में पर्यटन गंतव्य का नया स्वरूप देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: काजा व किलाड़ से मतदान उपरांत हवाई मार्ग से सुरक्षित पहुंचाई गई ईवीएम

इस अनूठी परियोजना से देश-दुनिया में मंडी धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से उभरेगा। शिव धाम से दुनियाभर के पर्यटकों के लिए मंडी में पर्यटन गंतव्य का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। मंडी में शिव धाम से विकास को नए आयाम मिलेंगे। इस परियोजना से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। शिवधाम पर करीब 150 करोड़ की धनराशि को खर्च की जाएगी। राज्य सरकार ने पहले चरण के कार्य के लिए 40 करोड़ के बजट का प्रावधान भी कर दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़