Lok Sabha Election 2024 | 'नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार की पाठशाला चला रहे हैं'... Rahul Gandhi ने जमकर साधा BJP पर निशाना

Rahul Gandhi
ANI
रेनू तिवारी । Apr 20 2024 11:24AM

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और उन पर 'भ्रष्टाचार की पाठशाला' चलाने का आरोप लगाया। वायनाड से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी ने कहा "जैसे छापे मारकर चंदा कैसे इकट्ठा किया जाता है?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और उन पर 'भ्रष्टाचार की पाठशाला' चलाने का आरोप लगाया। वायनाड से चुनाव लड़ रहे  राहुल गांधी ने कहा "जैसे छापे मारकर चंदा कैसे इकट्ठा किया जाता है? चंदा लेकर ठेके कैसे बांटे जाते हैं? भ्रष्ट लोगों को धोने वाली वॉशिंग मशीन कैसे काम करती है? एजेंसियों को रिकवरी एजेंट बनाकर 'जमानत और जेल' का खेल कैसे चलता है?" 

इसे भी पढ़ें: भाजपा, कांग्रेस दोनों पार्टियों ने लोगों को धोखा दिया : BSP chief Mayawati

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा 'भ्रष्टाचारियों का अड्डा' बन गई है, उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने नेताओं के लिए ''यह 'क्रैश कोर्स' अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है।''

उन्होंने कहा, "इंडिया ब्लॉक की सरकार भ्रष्टाचार की इस पाठशाला पर ताला लगा देगी और इस पाठ्यक्रम को हमेशा के लिए बंद कर देगी।" गांधी का यह हमला पीएम मोदी को 'भ्रष्टाचार का चैंपियन' कहने और चुनावी बांड को 'दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना' करार देने के कुछ दिनों बाद आया है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Politics | डिप्टी सीएम शिवकुमार का दावा, बीजेपी कर्नाटक में राज्यपाल शासन लगाने की कोशिश कर रही है

गांधी ने प्रेस संवाददाता में कहा "यह चुनाव एक वैचारिक चुनाव है। एक तरफ, आरएसएस और भाजपा हैं जो देश के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ भारत ब्लॉक है जो संविधान की रक्षा और बचाव कर रहा है। और लोकतांत्रिक व्यवस्था,'' गांधी ने कहा, जिसमें बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए।

चुनावी बांड पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

इस सप्ताह की शुरुआत में समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चुनावी बांड का उद्देश्य काले धन पर अंकुश लगाना है।

पीएम मोदी ने कहा था मैं यह कभी नहीं कहता कि निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है। हम चर्चा करके सीखते हैं और सुधार करते हैं।' इसमें भी सुधार की काफी गुंजाइश है. लेकिन आज हमने देश को पूरी तरह से काले धन की ओर धकेल दिया है, इसलिए मैं कहता हूं कि हर किसी को इसका पछतावा होगा। जब वे ईमानदारी से सोचेंगे, तो सभी को पछतावा होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़