सीता का अपहरण करने वाला भी भगवा कपड़े में आया था, योगी को लेकर नाना पटोले ने कसा तंज, बीजेपी बोली- पूरे गठबंधन का चरित्र हिंदू विरोधी

Nana Patole
Creative Common
अभिनय आकाश । May 21 2024 6:14PM

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि नाना पटोले वही नेता हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि राम मंदिर अशुद्ध है उसका शुद्धिकरण कराना है क्योंकि आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राम मंदिर गई थी। ऐसी घटिया सोच कांग्रेस पार्टी में कूट-कूटकर भरी है। कभी वे आदिवासी समाज का अपमान करते हैं, कभी हिंदुओं का अपमान करते हैं... इनके पूरे गठबंधन का चरित्र हिंदू विरोधी है।

भाजपा नेता शाइना एनसी ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर कहा कि नाना पटोले को पता नहीं है कि भगवा और केसरिया का महत्व क्या है? शायद नाना पटोले को यह भी नहीं पता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज, रामकृष्ण ने भगवा का इस्तेमाल क्यों किया। कांग्रेस पार्टी सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करती है और जब उनके पास अपनी हार को लेकर कोई जवाब नहीं है तब वे ऐसा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी मुसलमानों को कांग्रेस नहीं दे पाएगी आपकी आधी सम्पतिः योगी आदित्यनाथ

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि नाना पटोले वही नेता हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि राम मंदिर अशुद्ध है उसका शुद्धिकरण कराना है क्योंकि आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राम मंदिर गई थी। ऐसी घटिया सोच कांग्रेस पार्टी में कूट-कूटकर भरी है। कभी वे आदिवासी समाज का अपमान करते हैं, कभी हिंदुओं का अपमान करते हैं... इनके पूरे गठबंधन का चरित्र हिंदू विरोधी है।

इसे भी पढ़ें: 'पूरा देश कह रहा जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, विपक्ष को नहीं दिखता', सपा पर CM Yogi का वार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पीएम मोदी के तीसरा कार्यकाल के 6 महीने के भीतर पीओके भारत में आ जाएगा पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कल कहा था कि चीन ने जिस तरह से देश की सीमाओं को अतिक्रमण करके रखा है। उस पर योगी आदित्यनाथ क्यों नहीं बोलते? सीता जी का अपहरण करने रावण भी भगवा वस्त्र पहन कर आया था...भगवा रंग के कपड़े पहनकर गलत नीतियों का समर्थन करना ग़लत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़