मेरा देश मेरा परिवार है, INDIA गठबंधन पर पीएम के तंज के बाद बोले उद्धव ठाकरे

Uddhav
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 27 2023 4:28PM

उद्धव ने कहा कि हां हम अपने परिवार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। मेरा देश मेरा परिवार है। यह मेरा हिंदुत्व है। मैंने कोविड के दौरान 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' की अवधारणा को लागू किया। आज पूरे देश में इसे लागू करने का समय आ गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष पर कटाक्ष करने के कुछ दिनों बाद उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन उनके परिवारों को बचाने के लिए बनाया गया। शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्षी दल वास्तव में हमारे परिवार को बचाने के लिए एक साथ आए क्योंकि मेरा देश मेरा परिवार है। उद्धव ने कहा कि हां हम अपने परिवार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। मेरा देश मेरा परिवार है। यह मेरा हिंदुत्व है। मैंने कोविड के दौरान 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' की अवधारणा को लागू किया। आज पूरे देश में इसे लागू करने का समय आ गया है।

इसे भी पढ़ें: Uddhav Thackeray Birthday: फोटोग्राफर से महाराष्ट्र के सीएम बन राजनीति में बनाई पहचान, ऐसा रहा उद्धव ठाकरे का सफर

18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनका मंत्र 'परिवार का, उसके द्वारा और परिवार के लिए' है। पीएम मोदी ने पहले कहा, "लोकतंत्र में, यह लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए है। लेकिन वंशवादी राजनीतिक दलों के लिए, यह परिवार का है, परिवार द्वारा और परिवार के लिए है। परिवार पहले, राष्ट्र कुछ भी नहीं। यह उनका आदर्श वाक्य है।

इसे भी पढ़ें: Uddhav Thackeray Interview: NDA की सिर्फ 3 सबसे मजबूत पार्टियां, ED-CBI और IT, उद्धव ने पूछा- मोदी को 36 दलों की जरूरत क्यों?

बता दें कि अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों में भाजपा को चुनौती देने के लिए 26 विपक्षी दलों के नेताओं ने एक साथ आकर एक नया गठबंधन बनाया। नए गठबंधन का नाम India (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) रखा गया।

सामना साक्षात्कार में ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन यानी महा विकास अघाड़ी का दायरा अब व्यापक हो गया है और यह अब पूरे देश में 'इंडिया' में बदल गया है। इसलिए, अन्य राज्यों में क्षेत्रीय दल और कांग्रेस, जो एक प्रमुख पार्टी है, इसमें शामिल हो गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़