धारदार हथियार से युवती की हत्या : बहनोई गिरफ्तार

sharp weapon
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस को बताया कि उसने जायदाद के लिये हत्या को अंजाम दिया है। उसकी निकिता के भाई अंकुर की भी हत्या करने की मंशा थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है। निकिता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी साली की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के लाल तेली बजरिया में रहने वाली निकिता सक्सेना उर्फ कोमल (24) आज अपने घर पर थी तभी उसका बहनोई अंशुल शर्मा घर पर आया और निकिता से कहा कि वह उसके छोटे भाई के साथ शादी कर ले तथा मना करने पर आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी।

कुमार के मुताबिक, पूछताछ में अंशुल ने पुलिस को बताया कि उसने जायदाद के लिये हत्या को अंजाम दिया है। उसकी निकिता के भाई अंकुर की भी हत्या करने की मंशा थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है। निकिता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़