INDvsNZ Semifinal से पहले Mumbai Police को मिली धमकी, मैच के दौरान बड़ी घटनाओं को दिया जा सकता है अंजाम

indian team cricket
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 15 2023 12:30PM

मैच की सफल आयोजन के लिए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की हुई है। मुंबई पुलिस के सात पुलिस उपायुक्त, 200 अधिकारी और 700 पुलिसकर्मी मैच के लिए सुरक्षा व्यवथा का जिम्मा संभाल रहे है। मैच के दौरान धमाका किए जाने की धमकी मिलने के बाद स्टेडियम गेटों के सामने पार्किंग करने पर रोक लगाई गई है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबले 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। क्रिकेट विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित है। क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल मैच की आयोजन से पहले मुंबई पुलिस को एक धमकी मिली है। मुंबई पुलिस को एकदम की भारत मैसेज मिला है जिसमें कहा गया है कि मैं आज के दौरान बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। मुंबई पुलिस को मिली इस धमकी मैसेज दे तो आप पर मैच को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है।

जानकारी के मुताबिक इस तरह की धमकी मुंबई पुलिस को ट्विटर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने दी है। सेमीफाइनल मैच की अहमियत को देखते हुए मुंबई पुलिस ने बांध के लिए स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

धमकी देने वाले व्यक्ति ने मुंबई पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर टैग करते हुए एक फोटो शेयर किया है जिसमें गन, हैंड ग्रेनेड और गोलियां दिखाई गई है। पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि मैच के दौरान आग लगा दी जाएगी।

सामने आया मुंबई पुलिस का बयान

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने कहा है कि क्या-क्या व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर मुंबई पुलिस को धमकी दी है। इस धमकी में कहां गया है कि मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। धमकी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद कर दिया है। 

बता दें कि मैच की सफल आयोजन के लिए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की हुई है। मुंबई पुलिस के सात पुलिस उपायुक्त, 200 अधिकारी और 700 पुलिसकर्मी मैच के लिए सुरक्षा व्यवथा का जिम्मा संभाल रहे है। मैच के दौरान धमाका किए जाने की धमकी मिलने के बाद स्टेडियम के सभी गेटों के सामने पार्किंग करने पर रोक लगाई गई है। पुलिस ने स्टेडियम में किसी भी तरह के सामान को ले जाने पर रोक लगाई है। ऐसे में दर्शक पेन, पेंसिल, मार्कर, कोरा कागज, बैनर, पोस्टर, बैग, सिक्के, पॉवर बैंक, ज्वलनशील पदार्थ स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़