मुंबई : कोरोना वायरस से संक्रमित ऑर्थर रोड जेल के 77 बंदियों को माहुल स्थानांतरित किया गया

nn

मध्य मुंबई स्थित ऑर्थर रोड जेल के 77 बंदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें चेम्बूर के माहुल स्थित एक खाली भवन में स्थानांतरित किया गया है। इन सभी बंदियों को इसी भवन में पृथक-वास में रखा जाएगा।

मुंबई। मध्य मुंबई स्थित ऑर्थर रोड जेल के 77 बंदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें चेम्बूर के माहुल स्थित एक खाली भवन में स्थानांतरित किया गया है। इन सभी बंदियों को इसी भवन में पृथक-वास में रखा जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये 77 बंदी एक रसोइया के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 30 नये मामले आये सामने, केंद्रशासित प्रदेश में मामले हुए 823

रसोइया के संक्रमित होने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जेल के 26 कर्मचारी/अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘77 बंदियों को चेम्बूर के माहुल में एक खाली भवन में रखा जाएगा। पृथक-वास के दौरान वहां पुलिस सुरक्षा रहेगी। 26 कर्मचारियों/अधिकारियों को इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: पटरियों पर 16 प्रवासी मजदूरों की मौत, मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस दिया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़