मप्र पुलिस ने बलात्कार के आरोपी की जंगल में तलाश के लिए किया ड्रोन का इस्तेमाल

drone
ANI

मेडिकल जांच में पता चला कि उसका यौन उत्पीड़न हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 24 साल है और वह लड़की को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया था।

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पुलिस ने पांच साल की बच्ची से बलात्कार के आरोपी की तलाश के लिए शुक्रवार को वन क्षेत्र में ‘नाइट-विजन’ ड्रोन का इस्तेमाल किया। जिलाधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि ‘थर्मल इमेज कैमरे’ वाला ड्रोन भोपाल के मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से लिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें थर्मल सेंसर लगे हैं। इसमें मानव शरीर का सामान्य तापमान सेट किया जा सकता है। इसकी मदद से घने इलाके में इंसानों को ढूंढना आसान है।’’ कई ठिकानों पर छापेमारी के बावजूद आरोपी को न ढूंढ पाने के बाद अधिकारियों को ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करने का विचार आया।

आरोपी के यहां से 50 किलोमीटर दूर जंगल में छिपे होने का संदेह है। बच्ची 23 सितंबर को सिराली थाना क्षेत्र में बेहोशी की हालत में मिली थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल जांच में पता चला कि उसका यौन उत्पीड़न हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 24 साल है और वह लड़की को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़