WhatsApp मैसेज भेजने के बाद Blue चेक मार्क क्यों नजर नहीं आता? ये हो सकीत है मुख्य वजह

Whatsapp
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 27 2024 7:19PM

वॉट्सऐप दुनियाभर में इस्तेमाल हो रहा है। कुछ यूजर्स के लिए वॉट्सऐप उनके ऑफिश के कामों से भी जुड़ा होता है। मैसेज भेजने पर कई बार डबल ब्लू टिक नजर नहीं आता है। हालांकि, ब्लू टिक को लेकर हमेशा ही डाउट बना रहता है।

मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप दुनियाभर में इस्तेमाल हो रहा है। कुछ यूजर्स के लिए वॉट्सऐप उनके ऑफिश के कामों से भी जुड़ा होता है। मैसेज भेजने पर कई बार डबल ब्लू टिक नजर नहीं आता है। हालांकि, ब्लू टिक को लेकर हमेशा ही डाउट बना रहता है। 

बता दें कि, वॉट्सऐप मैसेज रिसीव करने वाले यूजर का फोन ऑफ हुआ और उसके फोन से लिंक किसी भी दूसरे डिवाइस तक मैसेज नहीं पहुंचा तो दूसरा चेकमार्क नजर नहीं आएगा। 

  • ग्रुप चैट पर दूसरा चेकमार्क तभी नजर आएगा जब ग्रुप के सभी लोग मैसेज रिसीव कर लेंगे। डबल ब्लू टिक के लिए सबी यूजर्स का मैसेज पढ़ा जाना जरूरी होगा। 
  • मैसेज एडिट करने पर रीड रिसिप्ट रिसेट हो जाएगा। आप चेक कर सकते हैं कि आपका अपडेट किन लोगों ने सीन कर लिया है। 
  • मैसेज के साथ टिक की जगह क्लॉक आइकन नजर आना मतलब मैसेज डिलिवर या सेंड नहीं हुआ है। ये कनेक्टिविटी इशू की वजह से हो सकता है। 

इसके अलावा अगर आप वॉट्सऐप मैसेज भेजने के बाद अपने मैसेज पर ब्लू चेक मार्क, ब्लू माइक्रोफोन नहीं देख पा रहे हैं तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं। जैसे आप या मैसेज रिसीव करने वाले ने रीड रिसिप्ट को डिसेबल किया होगा। 

साथ ही जिसे मैसेज भेज रहे हैं, उस वॉट्सऐप यूजर ने आपको ब्लॉक किया होगा। जिसे मैसेज भेज रहे हैं उस वॉट्सऐप यूजर ने आपको ब्लॉक किया होगा। या फिर जिसे मैसेज भेज रहे हैं, उस वॉट्सऐप यूजर ने मैसेज पढ़ा ही नहीं होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़