IPL 2025 से पहले रिटेंशन नियम को लेकर आया बड़ा अपडेट, बेंगलुरु में मीटिंग के बाद हो सकती है घोषणा

IPL 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 28 2024 12:40PM

दरअसल, शनिवार को बेंगलुरु में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है। जिसके बाद नए नियमों को लेकर ऐलान हो सकता है। रिटेंशन नियमों के साथ आईपीएल ऑक्शन की तारीख का भी खुलासा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई टीमों को 5 या 6 प्लेयर्स के लिए आरटीएम का विकल्प दे सकती है।

आईपीएल 2025 के रिटेंशन नियम की घोषणा जल्द ही हो सकती है। दरअसल, शनिवार को बेंगलुरु में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है। जिसके बाद नए नियमों को लेकर ऐलान हो सकता है। रिटेंशन नियमों के साथ आईपीएल ऑक्शन की तारीख का भी खुलासा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई टीमों को 5 या 6 प्लेयर्स के लिए आरटीएम का विकल्प दे सकती है। 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल शनिवार को बेंगलुरु में मीटिंग करेगी। इस मीटिंग के आईपीएल के नए रिटेंशन नियमों की घोषणा होगी। मेगा ऑक्शन से पहले नियमों में बदलाव भी हो सकते हैं। इस बार टीमों को 2 से 8 के बीट रिटेंशन का विकल्प  मिल सकता है। लेकिन बीसीसीआई 5 से 6 खिलाड़ियों का विकल्प रख सकती है। गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में मेगा ऑक्शन की तारीख पर भी चर्चा हो सकती है। 

बीसीसीआई ने जुलाई के आखिरी हफ्ते में आईपीएल टीमों से मुलाकात भी थी। इसमें नए नियमों को लेकर चर्चा हुई थी। इसमें खिलाड़ियों को रिटेन के साथ विदेशी प्लेयरस् पर भी चर्चा हुई थी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी ऑक्शन में बिकने के बाद टूर्नामेंट से ठीक पहले खेलने से इंकार कर देते हैं। ऐसी स्थिति में टीमों को नुकसान उठाना पड़ता है। लिहाजा इसको लेकर भी नियम आ सकता है। 

फिलहाल इस बार आईपीएल में कई बड़े खिलाड़ी टीमें बदल सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी एक बार फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। धोनी को सीएसके रिटेन कर सकती है। धोनी और सीएसके को लेकर कई चर्चाएं भी हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के टीम बदलने की अफवाह भी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़