मध्य प्रदेश उपचुनाव: इंदौर में अंतिम नतीजों से पहले जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा कार्यालय के पास ही स्थित नेहरू स्टेडियम में मतगणना जारी रहने के दौरान सिलावट अपने दोनों हाथों की अंगुलियों से ‘‘विक्टरी साइन’’ बनाकर जीत का भरोसा जताते दिखाई दिए।
इंदौर। जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के अंतिम नतीजों की घोषणा से पहले ही मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट की जीत के भरोसे की बुनियाद पर जोरदार जश्न मनाना शुरू कर दिया। मतगणना की शुरूआत से ही सिलावट अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू से आगे चल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने भाजपा उम्मीदवारों को दी जीत की बधाई, बोले- उम्मीद है सभी जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे
वोटों की गिनती जारी रहने के दौरान सैकड़ों भाजपा कायर्कर्ता पार्टी के शहर कार्यालय पर उमड़े और सिलावट की जीत के समर्थन में नारेबाजी के साथ ढोल की थाप पर नृत्य करते दिखाई दिए। भाजपा कार्यालय के पास ही स्थित नेहरू स्टेडियम में मतगणना जारी रहने के दौरान सिलावट अपने दोनों हाथों की अंगुलियों से ‘‘विक्टरी साइन’’ बनाकर जीत का भरोसा जताते दिखाई दिए।
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के 10वें राउंड के बाद सिलावट ने गुड्डू पर 18,341 वोटों की बढ़त बना ली थी। इस बीच, जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मतगणना की धीमी गति को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के चुनावी एजेंट की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया, ‘‘संबंधित रिटर्निंग अफसर ने इस आपत्ति का निराकरण कर दिया है।’’
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 3 मंत्री रुझानों में चल रहे हैं पीछे, सिंधिया के प्रभाव वाली 7 सीटों पर कांग्रेस आगे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीद जताई कि सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को हुए मतदान का अंतिम परिणाम मंगलवार देर शाम तक घोषित कर दिया जाएगा। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सांवेर सीट पर सिलावट और गुड्डू समेत कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और कोरोना वायरस महामारी के बीच भी इस क्षेत्र के 2.70 लाख मतदाताओं में से 78 प्रतिशत ने मतदान किया।
Madhya Pradesh: BJP workers & supporters celebrate outside party office in Indore as latest trends show BJP leading in state assembly by-polls counting pic.twitter.com/hnEsPKTdMv
— ANI (@ANI) November 10, 2020
अन्य न्यूज़