आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए शनिवार को केंद्र के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर होगा: रेखा गुप्ता

Rekha Gupta
ANI

इस योजना के तहत दिल्ली में पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा, जिसमें केंद्र से पांच लाख रुपये और दिल्ली सरकार से अतिरिक्त पांच लाख रुपये मिलेंगे।

राजधानी में स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत दिल्ली सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के क्रियान्वयन के लिए शनिवार को केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वाली है। यह जानकारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी।

एक बयान के अनुसार, शुक्रवार को गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कैबिनेट मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इस योजना के तहत दिल्ली में पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा, जिसमें केंद्र से पांच लाख रुपये और दिल्ली सरकार से अतिरिक्त पांच लाख रुपये मिलेंगे।

गुप्ता ने कहा कि यह योजना लाखों दिल्लीवासियों, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा, केंद्र के साथ यह समझौता प्रत्येक नागरिक को नकदी रहित और व्यापक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के बाद इस योजना के तहत निवासियों को नामांकित करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, हालांकि पिछली सरकार पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने में विफल रही, लेकिन हमारी सरकार इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़