जोधपुर मामले में अब तक 50 लोगों की हुई गिरफ्तारी, गहलोत सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने किया हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा
गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने बताया कि परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया और ईद के मौके पर जिस तरह की घटना हुई वह शर्मनाक है। जहां-जहां घटना हुई, जहां-जहां मोटरसाइकिलों में आग लगाई गई, हमने उन जगहों का निरीक्षण किया। धैर्य की जरूरत है, दोषारोपण के लिए अभी समय नहीं है।
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर हुई हिंसा के बाद सियासत गर्मायी हुई है। 10 क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की है। इसी बीच गहलोत सरकार ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा। जिसमें गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव समेत कई मंत्री मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: ईद पर बवाल के बाद जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू, CM गहलोत ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने बताया कि परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया और ईद के मौके पर जिस तरह की घटना हुई वह शर्मनाक है। जहां-जहां घटना हुई, जहां-जहां मोटरसाइकिलों में आग लगाई गई, हमने उन जगहों का निरीक्षण किया। धैर्य की जरूरत है, दोषारोपण के लिए अभी समय नहीं है। अगर प्रशासन की तरफ से कोई कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
The kind of incident that took place on Parshuram Jayanti, Akha Teej & Eid is shameful. We inspected the spots wherever the incident occurred, wherever the motorcycles were set ablaze. Patience is needed, no time for blame game: Rajasthan Min Rajendra Yadav on Jodhpur violence pic.twitter.com/q20JlHGHBZ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 3, 2022
50 लोगों की हुई गिरफ्तारी
राजेंद्र यादव ने बताया कि अब तक 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोषियों के खिलाफ कानून की सभी प्रासंगिक धाराएं लगाई जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम गंभीरत के साथ मामले की जांच कर रहे हैं। आपको बता दें कि गहलोत सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल का भी दौरा किया और जख्मी लोगों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पुलिस लगातार उपद्रवियों को पकड़ने में जुटी हुई है। इसके लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
More than 50 persons have been arrested. All relevant sections of the law will be imposed against the culprits: Rajasthan Minister Rajendra Yadav on Jodhpur violence pic.twitter.com/2dZbI1bCZp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 3, 2022
इसे भी पढ़ें: जोधपुर हिंसा: गजेंद्र शेखावत बोले- पूरी तरह फेल गहलोत सरकार, कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब
पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। जिनमें उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडा फलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर और सरदारपुरा शामिल हैं। इसके अलावा मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हिंसा में जख्मी हुए 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 14 से 15 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अन्य न्यूज़