ईद पर बवाल के बाद जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू, CM गहलोत ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
राजस्थान के जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के अपने घर से नहीं निकल सकता है। हालांकि कर्फ्यू को 4 मई की मध्यरात्रि तक के लिए लगाया गया है लेकिन स्थिति को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा सकते हैं।
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मीठी ईद के मौके पर हुए बवाल के बाद 10 क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील करते हुए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।
इसे भी पढ़ें: ईद की मिठास पर जोधपुर में क्यों घुली कड़वाहट? धरने पर बैठे गजेंद्र शेखावत, गहलोत की शांति वाली अपील, CM के इस्तीफे की मांग
इन क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू
जोधपुर में पनपे सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए 3 मई की दोपहर 1 बजे से लेकर 4 मई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस उपायुक्त राजकुमार चौधरी द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, जोधपुर आयुक्तालय के जिला पूर्व के थाना क्षेत्र उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडाफलसा एवं जिला पश्चिम के थाना क्षेत्र प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर, सरदारपुरा में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने व जन-जीवन व्यवस्थित रखते के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के अपने घर से नहीं निकल सकता है। हालांकि कर्फ्यू को 4 मई की मध्यरात्रि तक के लिए लगाया गया है लेकिन स्थिति को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। आदेश के मुताबिक, कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में लगे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कर्फ्यू लागू नहीं होगा।
Rajasthan | In view of clashes in Jodhpur, the district administration imposes a curfew from today (1 pm) to May 4th midnight, reads an official statement pic.twitter.com/hyLsKYuA31
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 3, 2022
आदेश के मुताबिक, विद्यमान परिस्थितियों में इस आदेश को तत्काल लागू किया जाना आवश्यक है। इस कारण व्यक्तिश: तामील कराया जाना संभव नहीं है। अत: यह आदेश एकतरफा प्रसारित किया जाता है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उस पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: जोधपुर झड़प पर नकवी बोले- ये एक सनकी साजिश, देश को नुकसान पहुंचाने की हो रही कोशिश
CM ने शांति बनाए रखने की अपील की
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करना चाहता हूं... मैंने पुलिस को असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। सभी को समझना चाहिए कि हमें भाईचारा बनाए रखना है।
#WATCH | "I want to appeal to people to maintain peace... I've instructed police to deal strictly with anti-social elements. Everyone should understand that we've to maintain brotherhood," said Rajasthan CM Ashok Gehlot, on Jodhpur clashes pic.twitter.com/LjZiwDUZvf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 3, 2022
अन्य न्यूज़